
ज्वालामुखी, गुरुदेव राणा
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज्वालामुखी व्यापार मंडल ने बाजार के खुलने व बंद होने का समय बदल दिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीश सूद ने बताया पहले बाजार 8 बजे तक खुल रहे थे पर लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अब ज्वालामुखी के सभी बाजार व मार्किट सुबह 9 से 5 बजे तक ही खुलेंगे, इसके बाद सारा बाजार बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पांच बजे के बाद दूध, सब्जी की दुकानें भी बन्द करने के निर्देश हैं। सिर्फ मेडिकल व ढाबे ही खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। अध्यक्ष अनीश सूद ने सभी से अनुरोध किया है कि सभी लोग अपनी जरूरत का सामान 5 बजे तक खरीद लें और कम से कम घरों से निकलें अब खतरा ज्यादा बढ़ गया है और सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है।
दुकानदार भी मास्क और उचित दूरी का प्रयोग करें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें और बिना मास्क वालों को दुकानों में प्रवेश न दें और सभी की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करें। जैसे ही समय अनुकूल होगा सभी चीजें व्यवस्तिथ होंगी। सभी दुकानदार व व्यवसायी व्यापार मंडल व प्रसाशन का सहयोग करें ताकि कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके।
