शाहपुर, नितिश पठानियां
गगल के साथ लगते रछियालू गांव में गत दिनों एक साथ 31 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद गांव को कंटेनमेंट जाेन घोषित कर दिाय है। गांव की स्थिति का आकलन करने के लिए एसडीएम शाहपुर मुरारी लाल वहां पहुंचे। वहां उन्होंने रछियालु पंचायत प्रधान संजू कुमारी तथा उप प्रधान मुख्त्यार खान से बातचीत की।
उन्होंने बताया एसडीएम ने गांव के 11 परिवारों में पाए गए 31 संक्रमितों का हालचाल पूछा तथा उन्हें करोना के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करने को कहा। उन्होंने परिवारों को कहा कि उनकी जरूरी सामग्री पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से उनके पास पहुंचाई जाएगी।