
लंज, निजी संवाददाता
लपियाना में हुए मोटरसाइकिल हादसे में गम्भीर रुप से घायल हुए पंकज को पीजीआई रैफर किया गया था। पंकज पुत्र राजकुमार निवासी भरूपलाहड़ एक गरीब परिवार से है तथा अपने माता पिता का इकलौता सहारा है।
परिजनों का कहना है कि परिवार में दो वक्त की रोटी का गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है बेटे के इलाज के लिए परिजनों ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
गौरतलब हो कि मंगलवार शाम पंकज पुत्र राजकुमार हारचकियाँ से लंज की ओर मोटरसाइकिल पर जा रहे थे अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक टकरा गई। था घायल को पीजीआई रैफर किया गया वहां उनका इलाज चल रहा है।
