कांगडा, राजीव जसवाल
उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले कांगडा बाइपास पर एक 19 बर्ष के युवक से 41.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
डीएसपी सुनील राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि वीरवार सुबह मुख्य आरक्षी हरीश सेन के नेतृत्व में पुलिस टीम (नारकोटिक्स सेल SDPO kangra) गश्त करने के लिए निकली थी।
इस दौरान कांगड़ा बाइपास सड़क पर पैदल चल रहे युवक अभिलाष राणा पुत्र अनिल कुमार निवासी गांव व डाकघर भट्टू समूला वार्ड नं 1 तहसील पालमपुर से 41.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया, युवक की उम्र 19 साल है।
इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस थाना कांगड़ा में उक्त आरोपी युवक के खिलाफ अभियोग संख्या 57/21 दिनांक 15/04/21 धारा 21-61-85 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।