
जवाली, माधवी पंडित
सिविल असप्ताल जवाली में रविवार को कोरोना पॉजिटव लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट में आए 41 लोगों के थ्रोट सैंपल डॉ मनीष धीमान, डॉ पूजा प्रिया, दन्त तकनीशियन सुनील धीमान, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रंजू बाला, सुमन बाला की टीम द्वारा लिए गए। इससे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देव राज व रजनी द्वारा अस्पताल परिसर को सेनेटाइज किया गया। थ्रोट सैंपल देने आए लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए दूर-दूर बैठाया गया तथा मास्क लगाने की हिदायत दी गई।
बीएमओ डॉ रंजन मेहता ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए थ्रोट सैंपल दोबारा से शुरू किए गए हैं जिसके तहत रविवार को 41 लोगों के थ्रोट सैंपल लेकर टांडा भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इनकी सोमवार शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी।
