एक अपराधी पहुंचा न्यायालय दूसरे आरोपी की जमानत लेने, जानिए पुरा मामला???

--Advertisement--

Image

कुल्लू,आदित्य

कुल्लू न्यायालय में एक ऐसा मामला सामने आया कि हर कोई हैरान रह गया। हालांकि पुलिस की तत्परता के चलते मामला संभाल लिया गया। मामला कुछ यह था कि न्यायालय में जमानत की याचिका लगी थी, जमानत के लिए मिल नहीं रहा था, तभी दो व्यक्ति न्यायालय में प्रस्तुत हुए और उन्होंने जमानत लेना स्वीकार किया।

तभी यह पता चला कि जो दो लोग जमानत लेने के लिए आए थे, उनमें से एक दुष्कर्म का आरोपी है और एक दिन पूर्व ही हमीरपुर जेल से पेरोल पर बाहर आया था। इसके बाद न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर में वर्ष 2021 में अभियोग संख्या 40/21 (हेरोइन) चिट्टा बेचने के जुर्म में दर्ज हुआ था। जिसमें एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति हेनरी को कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था, जिसने अदालत जिला कुल्लू में जमानत याचिका लगा रखी थी। मामले में अदालत ने दो स्थानीय श्योरिटी और दो लाख के बाॅड पेश्ज्ञ करने के आदेश दिए थे।

न्यायालय के आदेश के बाद अपराधी को जमानत के लिए दो लोकल श्योरिटी नहीं मिल पा रही थी। परंतु कल उक्त नाइजीरियन व्यक्ति कि श्योरिटी देने के लिए दो लोकल लोग अदालत में पेश हुए। यह दोनों ही लोग हमीरपुर के निवासी थे। इन्होंने अदालत में ये बताया कि यह दोनों हेनरी के एक भाई के दोस्त है, और हेनरी की श्योरिटी देने आये हैं और हेनरी का बेल बॉन्ड भरा दिया।

इस दौरान यह सूचना कुल्लू पुलिस को मिली कि दो व्यक्ति जो जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं, उक्त हेनरी नाइजीरियन की जमानत देने आए हैं। जिस पर तुरंत कुल्लू पुलिस ने दोनों के बारे में जिला हमीरपुर से जानकारी हासिल की और पाया कि श्योरिटी देने आया हुआ एक व्यक्ति जो सुनील कुमार पुत्र हुकम चंद डाकघर- बलोह, तह- भोरंज, ज़िला हमीरपुर का निवासी है।

पहले ही वर्तमान में दस साल की सजा हमीरपुर जेल में काट रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस थाना भोरंज में रेप केस दर्ज था और अदालत से 10 साल की सजा होने पर सजा भुगत रहा था। वह कुछ दिन पहले ही पैरोल पर अपने घर आया हुआ था। दूसरा भगत राम पुत्र प्रेम दास, निवासी हमीरपुर, जिला हमीरपुर का रहने वाला है उसके खिलाफ भी एक मारपीट केस, पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज है।

इस सूचना को नायब कोर्ट के माध्यम से अदालत तक पहुंचाया गया जिस पर अदालत ने तुरंत हेनरी की जमानत याचिका बॉन्ड कैंसल कर दिए हैं और इस तरह पुलिस की सतर्कता से एक अपराधी को जमानत मिलते मिलते रह गई। पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि 20000 के पैसे के लालच में जमानत भरने आए थे।

इस तरह कई बार आरोपी जमानत हासिल करके गायब हो जाते हैं और दोबारा पुलिस की पकड़ में नहीं आते और ना ही अदालत में पेश होते हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...