
व्यूरो, रिपोर्ट
भारतीय मजदूर संघ 14 मार्च को जिला स्तरीय अधिवेशन का आयोजन करने जा रहा है।यह कहना है भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा का।आज लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने कहा संघ इस बार नूरपुर में इस अधिवेशन का आयोजन करने के रहा है।
जिसमें जिला के 500 डेलीगेट भाग लेंगे।मदन राणा ने कहा कि इस अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मंगत राम नेगी मुख्यतिथि रहेंगे वहीं वन,युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया भी इस अधिवेशन मे उपस्थित दर्ज कराएंगे।
