
शाहपुर, नितिश पठानियां
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में मंगलवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में लुधियाना की रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी ने कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 70 आईटीआई पास युवाओं को नियमित आधार पर नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया है ।
यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में 18 से 26 बर्ष के इलेक्ट्रीशियन , इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक , टर्नर , मशीनिस्ट , ट्रैक्टर मैकेनिक , डीजल मैकेनिक , मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर और वेल्डर व्यवसायों के 125 आईटीआई पास युवाओं ने कैंपस साक्षात्कार में भाग लिया ।
रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी के एचआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक उमेश शर्मा , प्रोडक्शन मैनेजर किशोर कुमार , लेबर वेलफेयर ऑफिसर देव प्रकाश शर्मा और सीनियर इंजीनियर नीरज ने बताया कि यह कंपनी 1974 में अस्तित्व में आई थी और इस समय 10 हजा़र मैनपावर के साथ साइकिल और आटोमोटिव वाहनों के टायर व ट्यूब बनाने में एशिया में नंबर वन है ।
उन्होंने बताया कि आज कंपनी में रिक्त पड़े टायर बिल्डिंग मशीन ऑपरेटर के पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार लिया गया । उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी नियमित आधार पर रखेगी , जिसकी एवज में इन्हें आठ घण्टे की 9500 रुपये मासिक ग्रॉस सैलरी दी जाएगी । इसके अलावा इन्हें बोनस , बॉन्डज , पीएफ , ईएससीआई और पांच साल बाद ग्रेच्युटी मिलेगी ।
समय-समय पर उनकी सैलरी में संसोधन भी किया जाएगा जाएगा । साथ ही चयनित युवाओं को यह कंपनी यूनिफॉर्म , सेफ्टी शूज , रियायती दर पर रहने के लिए कमरा और कैंटीन सुविधा भी देगी । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इन्हें फोन के माध्यम से कंपनी में जॉइनिंग डेट के बारे में बता दिया जाएगा ।
