ऊना, अमित शर्मा
जिला ऊना में आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए ब्लाक स्तर पर कऊ सैंचुरिस बनाई जाए। यह मामला नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा ने जिला परिषद ऊना की बैठक में प्रभावी ढंग से उठाया है।सतीश शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में भारी तादाद में बेसहारा पशुधन सड़कों पर घूम रहा है। जिसके चलते अनेकों दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं खेत खलियानों में भी खड़ी फसलों को यह पशु नुकसान पहुंचाते हैं।
उन्होंने कहा कि ऊना जिला में प्रर्याप्त वन क्षेत्र मौजूद है, जिसमें फैसिंग करके पशुओं के लिए पीने के पानी के तालाब व चारे की व्यवस्था कर गौ अभ्यरण में आसानी में तब्दील किया जा सकता है। जिला में गऊ शालाओं में पशुओं को बंधक बनाकर रखना न्यायोचित्त नहीं है। वहीं कुछ एक गऊशालाओं को छोड़ अन्यों में रखे पशुधन को न तो भर पेट चारा व पानी उपलब्ध हो रहा है ओर न ही उनका उचित रख-रखाब हो रहा है।
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से इस दिशा में प्रभावी पग उठाने की मांग की है। सतीश शर्मा ने कहा कि जिला परिषद की पहली बैठक में उन्होंने कुछ अन्य मसलों को भी उठाया है। जिसमें कुशल व अकुशल श्रमिकों को कामगार बोड के माध्यम से मिलने वाली सहायता पर सपष्टिकरण मांगा गया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है।
जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा ने कहा है कि कामगार बोर्ड में करोड़ों रुपयों की राशि लेबर सेस के रुप में अनसपेंट पड़ी है, जोकि कामगारों के कल्याण पर खर्च की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण व मजदूर वर्ग से जुड़े कामगारों को मदद के नाम पर इंडक्शन कूकर व साईकिले बांटना ही पर्याप्त नहीं है। कामगार बोर्ड के पास पड़े करोड़ों रुपए के बजट का सदुप्रयोग होना चाहिए व इसके लिए व्यापक योजना बनाई जानी चाहिए।
जिसमें उनको सामाजिक सुरक्षा, बीमारी में मदद, बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए भी नियमों में लचीनापन लाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना चाहिए। सतीश शर्मा ने जिला परिषद को उपलब्ध बजट व विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास के कार्यो की जानकारी भी बैठक में मांगी।