बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैं दोनों, आईईडी भी बरामद, पंजाब पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों की भी की पहचान छापामारी जारी।
नालागढ़ – रजनीश ठाकुर
पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ पुलिस थाना ब्लास्ट केस की जांच में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाक-आईएसआई से समर्थन प्राप्त बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ निकट समन्वय से की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह उर्फ शेरू उर्फ कमल और प्रदीप सिंह उर्फ दीपू के रूप में हुई है, जो एसबीएस के अंतर्गत आने वाले कस्बा राहों के निवासी हैं।
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) भी बरामद किया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी नवांशहरिया और बीकेआई के मास्टरमाइंड हरविंदर रिंदा के निकटतम साथी शुशांत चोपड़ा के निर्देशों पर काम कर रहे थे।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार मुलजिमों ने 31 दिसंबर, 2025 को अपने दो साथियों के साथ मिलकर पंजाब से हिमाचल प्रदेश एक आईईडी पहुंचाई थी, जिसका उपयोग पुलिस संस्थानों को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश के हिस्से के रूप में पहली जनवरी, 2026 को हुए नालागढ़ पुलिस स्टेशन धमाके में किया गया था।
इस मामले में अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। नवांशहर के एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के दो साथियों की भी पहचान कर ली है और उन्हें पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है।

