हिमाचलवाली रहें सावधान! पंजाब में शादी करवाने का झांसा देता था गिरोह, फर्जी दुल्हन समेत पांच गिरफ्तार

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

फर्जी शादी कर गहने और नकदी लेकर भागने वाली दुल्हन के मामले में नगरोटा बगवां में पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। इसमें फर्जी दुल्हन समेत तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। तीन आरोपी पंजाब के हैं, जबकि एक महिला और एक पुरुष हिमाचल के रहने वाले हैं।

गिरोह जिला कांगड़ा के युवकों की पंजाब की युवतियों के साथ शादी करवाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था। अगस्त में पटियालकड़ क्षेत्र के एक युवक से शादी करने के बाद आरोपी युवती 20 दिन बाद ही गहने लेकर भाग गई थी। शनिवार को आरोपी फिर से लड़की की सुजानपुर में शादी करवाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पीड़ितों ने इन्हें पकड़कर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस तरह ठगी का शिकार हुए तीन व्यक्ति पुलिस के सामने आए हैं। उन्होंने लिखित शिकायत दी कि गिरोह यहां के लड़कों की पंजाब की लड़कियों से शादियां करवाता था और कुछ दिन बाद लड़कियां घर से गहने आदि लेकर फरार हो जाती थीं।

हालांकि, ऐसे मामलों की संख्या अधिक हो सकती है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्तियों की लिखित शिकायत पर शनिवार सुबह पंजाब नंबर की एक गाड़ी में सवार कुछ महिलाओं, एक चालक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी अंकित शर्मा के बोल

डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत पटियालकड़ गांव के कुछ लोगों ने पुलिस थाना में मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि गांव के लोग उस गाड़ी को भी साथ लाए थे, जिसमें ठगी करने वाले लोग सवार थे। लोगों ने पुलिस को बताया कि ये लोग सुजानपुर की तरफ शादी करवाने के लिए जा रहे थे।

वारदात को अंजाम देने के लिए एक बिचौलिया भी है, जो शादी करवाने के दो लाख रुपये लेता था। इसमें से वह एक लाख रुपये पंजाब के कथित मैरिज ब्यूरो वालों को देता था। उन्होंने बताया कि इनमें से एक लड़की वह भी है, जिसने अगस्त में पटियालकड़ गांव के एक लड़के से शादी की थी और लगभग 20 दिन के बाद कुछ गहने लेकर भाग गई थी।

उन्होंने बताया कि ऐसे 3-4 लड़के और भी हैं, जिनके साथ यह घटना पूर्व में हो चुकी है। वहीं, जांच में सामने आया है कि इस गिरोह में लुधियाना, फिरोजपुर और जालंधर की लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान जिनके नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...