ममता बनीं सीएससीए की अध्यक्ष, महाविद्यालय रिड़कमार में केंद्रीय छात्र संघ पदाधिकारियों ने ग्रहण की शपथ
शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में केंद्रीय छात्र संघ (CSCA) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। मंच का संचालन इतिहास विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार के द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह पद केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के प्रति उत्तरदायित्व और सेवा का माध्यम है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में ममता देवी को अध्यक्ष, आरती चौहान को उपाध्यक्ष, कल्पना देवी को सचिव तथा राजीव कुमार को संयुक्त सचिव के रूप में शपथ दिलाई गई।
वहीं सकीना देवी को तृतीय वर्ष की कक्षा प्रतिनिधि , रेखा देवी को द्वितीय वर्ष की कक्षा प्रतिनिधि तथा अक्षय कुमार को प्रथम वर्ष का कक्षा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मीनाक्षी देवी एवं सुहानी को सांस्कृतिक प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। खेल प्रभारी के रूप में रोहित कुमार और पूजा देवी ने शपथ ग्रहण की।
NSS इकाई से शगुन कुमारी और आरती को प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया, जबकि निखिल एवं अवंतिका को क्लब एवं सोसायटी सदस्य के रूप में चयनित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्रीय छात्र संघ महाविद्यालय और विद्यार्थियों के बीच समन्वय का सेतु है। उन्होंने सभी से अनुशासन, परिश्रम और सहयोग की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रोफेसर हाकम चंद, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, डॉ. आशा मिश्रा, नरेश कुमार तथा बेदभूषण उपस्थित रहे।

