तपोवन विधानसभा परिसर में पर्यटकों का करेंगी मार्गदर्शन, स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों तथा पार्किंग की सुविधा को लेकर भी की चर्चा
हिमखबर डेस्क
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप प्रशिक्षित किया जाएगा। इस बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उपायुक्त हेमराज बैरवा कहा कि सरकार ने तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा परिसर पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
यहां पर स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए उपयुक्त स्थान भी मुहैया करवाया गया है और पर्यटकों के आवाजाही और मागदर्शन इत्यादि का जिम्मा स्वयं सहायता समूहों की दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन स्वयं सहायता समूहों को विधानसभा का इतिहास सहित अन्य जानकारियांें सहित आतिथ्य सत्कार का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि पर्यटकों को हिमाचल के बारे में जानकारी दे सकें।
उपायुक्त ने कहा कि तपोवन न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल है, बल्कि चिन्मयानंद स्वामी के तपोस्थल के निकट होने के कारण यह स्थान आध्यात्मिक महत्व भी रखता है। उन्होंने कहा कि परिसर में स्थित विधान भवन एक आधुनिक स्थापत्य का उत्कृष्ट उदाहरण है और यहां से धौलाधार एवं मैक्लोडगंज के अद्भुत दृश्य भी देखे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यटक निर्धारित शुल्क पर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे, विधान भवन और दर्शक दीर्घा का अवलोकन कर सकेंगे। इससे प्राप्त धनराशि परिसर के रखरखाव में उपयोग की जाएगी।
उपायुक्त ने स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की भी समीक्षा
सोमवार को एनआईसी के सभागार में स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा शहर में सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से निजात दिलाने के लिए विभिन्न जगहों पर छोटे छोटे पार्किंग स्थल तथा वेंडिंग जोन भी चिह्न्ति करने के लिए ज्वाइंट इंसपेक्शन करवाई गई है ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो।
बैठक में दाड़ी में ग्रामीण हाॅट को आरंभ करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई इसके साथ ही मैकलोडगंज से धर्मकोट के लिए यातायात को सुचारू बनाने पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला सिटी में चरान खड्ड तथा कोतवाली में काली माता मंदिर के नजदीक नाले के चैनलाइजेशन के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि चरान में समृद्वि भवन के नजदीक खड्ड के चैनलाइजेशन के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं जबकि काली माता मंदिर के नजदीक नाले के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जाना अत्यंत जरूरी है। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा, बीडीओ अभिनीत कात्यायन सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

