अढ़ाई महीने से ज्वाली की पांच पंचायतें प्यासी

--Advertisement--

अढ़ाई महीने से नहीं आया पानी, 25 हजार की आबादी बंूद-बंूद को तरसने को मजबूर

हिमखबर डेस्क

विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन आने वाली पांच पंचायतों डोल, पद्दर, नढोली, सियूनी व कुठेड़ की करीबन 25 हजार आबादी पिछले लगभग अढ़ाई माह से पीने के पानी की बूंद -बूंद को तरस रहे हैं। लोगों को टैंकरों या दूरदराज के स्त्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है।

उक्त पंचायतों के प्राइमरीए मिडिलए हाई तथा जमा दो के स्कूलों के सैकड़ो बच्चे घर से बोतलों में पीने का पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। कई स्कूलों के चपरासी मिड डे मील बनाने के लिए कुओं से भरकर पानी ला रहे हैं तथा खाना खाने के बाद बच्चों को बर्तन धोने के लिए पानी नहीं मिल रहा है।

लोगों ने बताया कि घरों में पीने के पानी की टंकियां व शौचालयों की टंकियां खाली पड़ी हैं। लोगों ने कहा कि बार – बार विभागीय कार्यालय में समस्या को लेकर जाते हैं लेकिन जवाब मिलता है कि डोल नढोली पेयजल स्कीम के अंदर बरसात के कारण मलबा घुस गया है जिसको साफ किया जा रहा है। मलबा साफ होते ही लोगों को पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। आखिरकार कब तक यह मलबा साफ होगा, इसका कोई पता नहीं।

ग्राम पंचायत डोल की प्रधान शालू नाथ, सियूणी के उपप्रधान गगन समयाल, नढोली के उपप्रधान अनिल जरियालए सुरेंद्र सिंह सहित स्थानीय निवासियों ने कहा कि हर सीजन में हमें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि पर्याप्त पेयजल आपूर्ति दी जाए अन्यथा विभागीय कार्यालय का घेराव किया जाएगा। लोगोंं को भारी परेशानी हो रही है।

सहायक अभियंता हरजिंदर सिंह के बोल

इस बारे में जल शक्ति विभाग उपमंडल कोटला के सहायक अभियंता हरजिंदर सिंह ने कहा कि डोल-नढोली पेयजल स्कीम में बरसात का मलबा घुसने से समस्या आ रही है। मलबा को साफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार-पांच दिन में मलबा साफ हो जाएगा। सहायक अभियंता हरजिंदर सिंह ने कहा कि पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। फिलहाल उक्त पंचायतों के लोगों को धियाला.चनीयला पेयजल स्कीम से पानी दिया जा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...