गर्ल्स स्कूल की एनएसएस वॉलंटियरों ने देखी डीसी-एसपी कार्यालय की कार्यप्रणाली

--Advertisement--

डीसी अमरजीत सिंह, एएसपी राजेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने किया मार्गदर्शन

 

हमीरपुर 04 अक्तूबर – हिमखबर डेस्क 

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर की एनएसएस इकाई की लगभग 30 छात्राओं ने शनिवार को यहां मिनी सचिवालय परिसर में उपायुक्त कार्यालय, एसपी कार्यालय, एडीसी कार्यालय और इनके अधीन विभिन्न शाखाओं का भ्रमण करके इन सभी कार्यालयों की कार्य प्रणाली के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं।

स्कूल की शिक्षिका अनुपमा और दीपा कुमारी की अगुवाई में मिनी सचिवालय में पहुंचीं इन छात्राओं ने परिसर में स्थित उपायुक्त, एसपी, एडीसी, एसडीएम, सीएम सैल और जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय सहित अन्य सभी शाखाओं में जाकर इनकी कार्य प्रणाली समझी।

इस दौरान छात्राओं के साथ संवाद करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि समय सबसे बलवान होता है। हमें इसकी कद्र करते हुए हमेशा मेहनत एवं समर्पण भाव से कार्य करते रहना चाहिए। इससे जीवन में सफलता अवश्य मिलती है।

उन्होंने छात्राओं से कहा कि जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कई बार मेहनत के बावजूद असफलताएं मिलती हैं, लेकिन इनसे कभी भी घबराना नहीं चाहिए और निरंतर सकारात्कता के साथ मेहनत करनी चाहिए। इससे ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।

इस अवसर पर उपायुक्त ने छात्राओं के साथ स्वयं एक-एक ब्रांच में जाकर प्रशासनिक तंत्र की कार्य प्रणाली समझाई। एएसपी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर, एसडीएम संजीत सिंह, डीआरओ जगदीश सांख्यान और अन्य अधिकारियों ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

एएसपी ने छात्राओं को पुलिस की ओर से महिलाओं के लिए किए गए विशेष प्रावधानों से भी अवगत करवाया। एनएसएस दल की प्रभारी अनुपमा और दीपा कुमारी ने उपायुक्त तथा अन्य सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शहीद की बहन की शादी में रेजिमेंट से पहुंचे फौजियों ने निभाया भाई का फर्ज

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले...

कुल्लू दशहरा: दिनदहाड़े तहसीलदार से कथित मारपीट, कहां थी पुलिस…बेटी ने मांगा न्याय

हिमखबर डेस्क  अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार हरि...

आइसक्रीम खिलाने का झांसा देकर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार

शिमला - नितिश पठानियां  शिमला जिला में 45 वर्ष के...