ऊना में तीन बच्चियों की मौत से मचा कोहराम, मुख्यमंत्री ने जताया दुख, कैसे हुआ हादसा?

--Advertisement--

स्कूल बैग धोते समय पैर फिसलने से तीन बच्चियों की डूबकर मौत, पूरे क्षेत्र में मातम, मुख्यमंत्री ने जताया दुख।

ऊना – अमित शर्मा 

हिमाचल के ऊना के अंतर्गत उपमंडल बंगाणा की बल्ह पंचायत में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। घटित हुआ। छपरोह खड्ड में तीन मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई।

इस घटना पर सीएम सुक्खू ने भी दुख जताया है। वहीं, इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों बच्चियां रविवार को स्कूल बैग धोने के लिए खड्ड के किनारे गई थीं। इसी दौरान अचानक एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी।

उसे बचाने के प्रयास में बाकी दो बच्चियां भी खड्ड में उतर गईं, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे भी डूब गईं। देखते ही देखते तीनों की जिंदगी खड्ड के पानी में समा गई।

मृतक बच्चियों की पहचान खुशी पुत्री मनजीत, कोमल और सोनाक्षी पुत्री अजय कुमार के रूप में हुई है। तीनों ही बच्चियां बेहद होनहार बताई जा रही हैं और स्थानीय विद्यालय में पढ़ाई करती थीं।

जानकारी के अनुसार, जब शाम तक बच्चियां घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान खड्ड के किनारे एक बच्ची की चप्पल दिखाई दी। आगे जाकर ग्रामीणों ने देखा कि दो बच्चियों के शव पानी की सतह पर तैर रहे थे।

तुरंत ग्रामीण एकत्रित हुए और तीनों को पानी से बाहर निकालकर स्थानीय आदर्श अस्पताल थाना कलां पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही समूचे क्षेत्र में मातम पसर गया। हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव में सन्नाटा छा गया और परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए खड्ड के खतरनाक स्थलों पर सुरक्षा उपाय किए जाएं।

सीएम सुक्खू ने जताया दुख

इस घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुख जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर लिखा,

“ऊना ज़िला में तीन बच्चियों के खड्ड में डूबने से हुए निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। यह ऐसी पीड़ा है जिसे शब्दों में व्यक्त करना बेहद कठिन है। इस अपूरणीय क्षति पर मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत बेटियों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”- सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रदेश

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शहीद की बहन की शादी में रेजिमेंट से पहुंचे फौजियों ने निभाया भाई का फर्ज

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले...

कुल्लू दशहरा: दिनदहाड़े तहसीलदार से कथित मारपीट, कहां थी पुलिस…बेटी ने मांगा न्याय

हिमखबर डेस्क  अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार हरि...

आइसक्रीम खिलाने का झांसा देकर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार

शिमला - नितिश पठानियां  शिमला जिला में 45 वर्ष के...