हिमखबर डेस्क
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में सत्र 2025 का दीक्षांत समारोह बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। जिसके गुख्यातिथि आदरणीय डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा थे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में विशेष रूप से मनोज मिन्हास नगर निगम अध्यक्ष, शंहशाह पूर्व शहरी कांग्रेस अध्यक्ष, कुलदीप पूर्व प्रधान, रोहित यूथ कांग्रेस जिला महासचिव, सुनील कौशल सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष तथा राकेश कुमार शर्मा, पूर्व छात्र एवम् पिछले सत्र के उतीर्ण हुए छात्र –छात्राएं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में उपस्थित हुए।
सुभाष चंद शर्मा, प्रधानाचार्य आई टी आई, हमीरपुर ने मुख्यातिथि एवं अतिथिगणों का स्वागत किया। प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें मुख्यता पहाडी गीदा, पञ्जाबी गीदा, एकल गान से सभी का मन मोह लिया।
विभिन्न बर्षों में ट्रेनिंग प्राप्त किये हुए पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने–अपने विचार सांझा किये और कहा कि अगर हम सब शिद्दत के साथ किसी भी काम को करें और अपने माता-पिता व् शिक्षकों का अनुसरण करें तो हम जिन्दगी की ऊँचाइयों को छू सकतें है।
डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि तकनीकी शिक्षा आज के युग में आत्मनिर्भर भारत की नींव है और प्रशिक्षुओं का आह्वान किया कि वे कौशल विकास के माध्यम से न केवल रोजगार प्राप्त करें बल्कि समाज में नवाचार और उद्यमिता की दिशा में भी योगदान दें।
उन्होंने उत्तीर्ण हुए एवं ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्राप्त करने के उपरांत उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि आप अन्य को भी रोज़गार के अवसर प्रदान कर सकें। इन्ही शब्दों के साथ छात्र एवं छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं।
मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथिगण, पूर्व छात्र एवं अलुम्नी को, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसी के साथ मुख्य अतिथि ने दीक्षांत समारोह में संस्थान के उन प्रशिक्षुओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त कीं, जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं, “ट्रेनी ऑफ द ईयर”, सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति दर्ज कराने वाले प्रशिक्षुओं तथा पूर्व प्रशिक्षणार्थियों (Alumni) को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा, ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और प्रशिक्षणार्थियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला सत्र और बताया कि 2024-25 में 121 प्रशिक्षणार्थियों ने आईटीआई हमीरपुर से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर के 118 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा दी थी और 117 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा पास की है 01 प्रशिक्षणार्थी को कम्पार्टमेंट आई है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर का रिजल्ट 99% रहा और अभी संस्थान में 145 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 से अब तक संस्थान के 131 प्रशिक्षणार्थी स्व-रोज़गार से जुड़ चुके हैं। वहीं, 41 प्रशिक्षणार्थी हिमाचल प्रदेश की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं, 25 प्रशिक्षणार्थी प्रदेश से बाहर की कंपनियों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, 81 प्रशिक्षणार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तथा 2 प्रशिक्षणार्थी भारत से बाहर विदेशी कंपनियों में कार्यरत हैं।
यह संस्थान के लिए गर्व का विषय है। संस्थान में पधारे सभी मेहमानों व प्रशिक्षणार्थियों को दोपहर का भोजर भी करवाया गया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को शाऊल, व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और प्रधानाचार्य एवं संपूर्ण स्टाफ ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया, साथ ही पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नोट : अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 01972-222609