“शाहपुर की पहचान बना ‘पल्स मेडिसिटी’, क्षेत्र का पहला आधुनिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल शुरू”

--Advertisement--

दिवाली से पहले शुरू होंगी सेवाएं, अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे, आईसीयू, मॉडर्न लेबोरेटरी और मल्टी-स्पेशियलिटी ओपीडी जैसी सेवाएं होंगी उपलब्ध, 24×7 मिलेगी इमरजेंसी सुविधा, डॉ रिपिन हीरा, डॉ हिशे पालमू व पांच विशेषज्ञ चिकित्सक, 15 नसें तथा 15 सहायक स्टाफ देगा सेवाएं

शाहपुर – नितिश पठानियां

स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहे क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। शाहपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक निजी पल्स मेडिसिटी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल ने अपने दरवाज़े मरीजों के लिए खोल दिए हैं। इस अस्पताल के मालिक डॉ रिपिन हीरा (डायरेक्टर एवं संस्थापक, पल्स मेडिसिटी) ने उद्घाटन से पहले अस्पताल की योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डॉ रिपिन ने बताया कि इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य आधुनिक चिकित्सा सेवाओं को स्थानीय स्तर पर सुलभ कराना है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों या दूसरे राज्यों में न जाना पड़े। हमारा विजन है कि हर वर्ग का व्यक्ति यहां बेझिझक और किफायती दरों पर उपचार करवा सके।

उन्होंने दावा किया कि यह अस्पताल अन्य निजी संस्थानों से अलग होगा। यहां आधुनिक तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और बेहतर सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस अस्पताल में शुरुआती दौर में कई विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इनमें डॉ रिपिन हीरा (डायरेक्टर एवं जनरल फिजिशियन) डॉ. हिशे पालमू (गायनी एवं इन्फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट) प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा अस्पताल से जुड़े अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भी जल्द अपनी सेवाएं शुरू करेंगे।

अस्पताल में शुरुआती चरण में 5 विशेषज्ञ चिकित्सक, 15 नसें और 15 सहायक स्टाफ तैनात रहेंगे। प्रबंधन का दावा है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भविष्य में स्टाफ और सेवाओं का विस्तार भी किया जाएगा। अस्पताल में 24×7 इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

चिकित्सक ने कहा कि हमारे लिए मरीज की जान सबसे अहम है। चाहे रात हो या दिन, इमरजेंसी विभाग हर समय सक्रिय रहेगा।” प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों को ध्यान में रखते हुए इलाज की दरें किफायती रखी जा रही हैं। साथ ही हेल्थ कार्ड धारकों और सरकारी योजनाओं से जुड़े मरीजों को विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

अस्पताल में आयुष्मान भारत, ईसीएचसी और अन्य सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इससे ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को विशेष राहत मिलेगी। भविष्य की योजनाओं को लेकर डॉ. रिपिन ने बताया कि अस्पताल के विस्तार की भी योजना है।

निकट भविष्य में कार्डियोलॉजी और कैंसर उपचार जैसी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू की जाएंगी। इससे क्षेत्र के मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहरी राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल में नवरात्रि के मौका पर शांति हवन व विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया।

ये रहे उपस्थित

इस मौका पर चेयरमैन व प्रबंधक डॉक्टर रिपिन हीरा, एमडी डॉक्टर हिशे पालमू, अशोक व अजय राणा सहित कई लोग मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शहीद की बहन की शादी में रेजिमेंट से पहुंचे फौजियों ने निभाया भाई का फर्ज

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले...

कुल्लू दशहरा: दिनदहाड़े तहसीलदार से कथित मारपीट, कहां थी पुलिस…बेटी ने मांगा न्याय

हिमखबर डेस्क  अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार हरि...

आइसक्रीम खिलाने का झांसा देकर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार

शिमला - नितिश पठानियां  शिमला जिला में 45 वर्ष के...