नूरपुर – स्वर्ण राणा
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस नूरपुर ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को डमटाल पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छन्नी में एक घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने एक ही परिवार के तीन कुख्यात नशा तस्करों (दो बेटे और उनकी मां) को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान भरत उर्फ तम्मा और खन्ना (पुत्र सेठा राम), और उनकी माता बीना देवी के रूप में हुई है। ये सभी कांगड़ा जिले की इंदौरा तहसील के छन्नी गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 22.27 ग्राम हेरोइन और 90,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (NDPS Act) की धारा 21, 29 और 125 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, ये तीनों ही कुख्यात नशा तस्कर हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में सक्रिय थे। भरत उर्फ तम्मा के खिलाफ इंदौरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा पठानकोट और डमटाल थानों में भी उस पर नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
वहीं आरोपी खन्ना भी पुलिस रिकॉर्ड में एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ इंदौरा और डमटाल थानों में कई मामले दर्ज हैं। डमटाल थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ 91.4 ग्राम हेरोइन की बरामदगी का भी मामला दर्ज है। वहीं उनकी मां बीना देवी पर भी नशा तस्करी में शामिल रहने के आरोप हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह अपने परिवार के साथ मिलकर इस अवैध कारोबार को अंजाम देती रही है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क क्षेत्र में नशा सप्लाई करने वाली एक बड़ी कड़ी है। आरोपियों से रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न के बोल
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। किसी भी कीमत पर नशे के अवैध धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस कार्रवाई से इलाके में नशा तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में और भी नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।