कहा….जहाँ बुजुर्ग सुरक्षित हैं, वही समाज वास्तव में समर्थ है
धर्मशाला, 01 अक्टूबर 2025 – हिमखबर डेस्क
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने ‘‘वरिष्ठ कांगड़ा- समर्थ कांगड़ा’’ नामक एक वर्षव्यापी जनअभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पंचायत एवं समुदाय स्तर पर वरिष्ठ मंडल का गठन कर वरिष्ठ जनों की आपदा जोखिम न्यूनीकरण में भागीदारी सुनिश्चित करना और आपदाओं के समय वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित करना है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की वरिष्ठ नागरिकों तक तेज और प्राथमिक पहुँच सुनिश्चित की जायेगी।
उपायुक्त हेम राज बैरवा ने इस पहल को ‘‘वरिष्ठों के अनुभव और समाज की युवा ऊर्जा का संगम’’ बताते हुए कहा कि जहाँ बुजुर्ग सुरक्षित हैं, वहीं समाज वास्तव में समर्थ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पंचायत राज संस्थाएँ, स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय युवाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक उपमंडल में वरिष्ठ मंडलों का गठन एवं एसडीएम तथा तहसीलदार की अध्यक्षता में नियमित प्रशिक्षण करवाया जाएगा इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर वरिष्ठ मंडलों का गठन कर प्रशिक्षण करवाया जायेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ सुरक्षा योजना निर्माण, माॅक ड्रिल और स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा संबंधी स्वयं सहायता समूहों का संगठन कर प्रशिक्षण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों और एनएसएस के माध्यम से इंटर्जेनरेशनल संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।