बच्ची से छेड़छाड़, फिर मारने की धमकी, नाबालिग की मां ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत
शिमला – नितिश पठानियां
प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली थाना क्षेत्र के तहत एक नाबालिग बच्ची के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने विरोध करने पर बच्ची और उसकी मां को गाली दी और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार शाम की है। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी 12 साल की बेटी अपनी सहेलियों के साथ अपना फोन देख रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने तीनों बच्चियों के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार और अश्लील इशारे करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी ने उनकी बेटी को गलत तरीके से छुआ और उसका फोन छीनने की कोशिश की।
बच्ची ने तुरंत इसका विरोध किया, जिसके बाद तीनों लड़कियां पास की एक दुकान पर अपनी मां के पास आईं और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। बच्चियों के पीछे-पीछे आरोपी दुकान पर आ गया। वहां, उसने उनकी बेटी को गालियां देना शुरू कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
एएसपी नवदीप सिंह के बोल
उधर, एएसपी नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने पीडि़ता की मां की शिकायत पर संजौली थाना में बीएनएस की धारा 75, 79, 352, 351(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। संजौली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।