चंबा शहर में मानसिक तौर से परेशान युवक का बढ़ा आतंक, डीसी से लगाई कार्रवाई की गुहार
चम्बा – भूषण गुरुंग
चंबा शहर में मानसिक तौर से परेशान युवक के आतंक से विशेषकर महिलाएं काफी परेशान हैं। मानसिक तौर से परेशान युवक महिलाओं से बदसलूकी कर रहा है। इसके चलते महिलाओं का बाजार में निकलना मुश्किल हो गया है। यह खुलासा सोमवार को चंबा शहर के युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात के दौरान किया। उन्होंने मानसिक तौर से परेशान युवक के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।
उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी इस मानसिक तौर से परेशान युवक ने कई महिलाओं के साथ बदसलूकी की थी। बीते कुछ वर्षों से यह जेल में बंद था और अब रिहा होने के बाद एक बार फिर महिलाओं पर हमला करने लगा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द मानसिक रूप से बीमार इस व्यक्ति को पकड़ा जाए ताकि महिलाएं निडर होकर बाजार में आवाजाही कर सकें।
कार्रवाई के आदेश जारी
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसपी चंबा को उचित कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। बहरहाल, इन दिनों शहर में मानसिक तौर से परेशान युवक के आंतक से महिलाओं का बाजार जाना मुश्किल हो गया है।