चम्बा – भूषण गुरुंग
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यकारी प्रधानाचार्य अंजलि विशिष्ट की अध्यक्षता में मनाया गया। प्रधानाचार्य महोदय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रोशन लाल ने सभी का स्वागत किया और बताया कि एनएसएस की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष यानी की 1969 को हुई।
इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य , उद्देश्यों और राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत वाक्य “स्वयं से पहले आप “और स्वयंसेवियों द्वारा समाज के कल्याण हेतु निभाए जाने वाले कर्तव्यों पर भी प्रकाश डाला। इसके तुरंत बाद स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने एन एस एस गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही आज स्वयंसेवी रूबी और मीनाक्षी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, प्रतीक और बेज पर प्रकाश डाला।
कार्यकारी प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा द्वारा चरित्र निर्माण व देश के अच्छे नागरिक बनने का आह्वान किया उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास साथ-साथ चलते रहें।
इसके साथ बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जो स्कूल प्रांगण से मुख्य बाजार तक गई जिसमें बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए। इसके बाद बच्चों ने स्कूल परिसर में श्रमदान भी किया। साफ सफाई के साथ पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी भी की।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्य केंद्रीय मुख्य शिक्षक उनके स्टाफ मेंबर्स तथा बच्चे उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को संपन्न करवाने में सभी की सक्रिय भागीदारी रही।