“ज्योतिपतन, झंडूता और ज़कातखाना में पुनीत सागर अभियान के तहत कैडेट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश, टीमवर्क और अनुशासन का किया अभ्यास”
हिमखबर डेस्क
एनसीसी कैडेट्स के सेलिंग एक्सपीडिशन का पांचवां दिन उत्साह और ऊर्जा से भरपूर रहा। दिन की शुरुआत प्रातः व्यायाम से हुई जिसके बाद कैडेट्स बोट्स लेकर ज्योतिपतन के लिए रवाना हुए। वहां दोपहर का भोजन करने के पश्चात कैडेट्स सेलिंग करते हुए झंडूता पहुँचे और वापसी पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ज़कातखाना पहुँचे, जहां एक रात ठहराव रहेगा।
इस दौरान पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत कैडेट्स ने ज्योतिपतन, झंडूता और ज़कातखाना में सतलुज नदी के तट पर सफाई अभियान चलाया। कैडेट्स ने प्लास्टिक, पॉलिथीन और अन्य कचरा एकत्र कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया।
कमांडिंग ऑफिसर कमांडर सज्जन कुमार ने बताया कि आज मौसम अनुकूल रहा और कैडेट्स ने पूरे उत्साह के साथ अभ्यास किया। सेलिंग के दौरान उन्होंने नाव की दिशा नियंत्रित करना, पाल संभालना, हवा का सही उपयोग करना और टीमवर्क जैसी महत्वपूर्ण बारीकियां सीखीं। इस अभ्यास ने उन्हें संतुलन बनाए रखने और आपात स्थिति में सही निर्णय लेने का अनुभव प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से कैडेट्स का आत्मविश्वास और अनुशासन और अधिक मजबूत होता है। स्थानीय लोगों ने भी कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए सक्रिय रूप से अभियान में भाग लिया। एक्सपीडिशन के पांचवें दिन कैडेट्स ने कुल 35 किलोमीटर का सफर तय किया।