नूरपुर में दवा फैक्टरी सील, बिना लाइसेंस चल रहे उद्योग पर विभाग की कार्रवाई, 23 हजार इंजेक्शन बरामद

--Advertisement--

अवैध रूप से तैयार दवाइयां लोगों की सेहत के लिए खतरनाक।

नूरपुर – स्वर्ण राणा 

नूरपुर क्षेत्र के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई। ड्रग लाइसेंस विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान एक दवा फैक्टरी पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध दवाइयां बरामद कीं।

विभाग की टीम को मौके से लगभग 23 हजार इंजेक्शन बिना लाइसेंस के तैयार किए गए मिले। जांच के उपरांत पाया गया कि इस फैक्टरी का लाइसेंस दिसंबर 2024 में ही निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद फैक्टरी संचालक चोरी छिपे दवाइयों का निर्माण कर रहे थे।

ड्रग इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर के बोल

ड्रग इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा पहले ही कंपनी को चेतावनी दी गई थी कि लाइसेंस निरस्त होने के बाद किसी भी प्रकार की दवाइयों का निर्माण अवैध होगा। इसके बावजूद कंपनी ने नियमों को दरकिनार कर उत्पादन जारी रखा।

निरीक्षण के दौरान जब टीम ने फैक्टरी में चल रही गतिविधियों को देखा, तो तुरंत फैक्टरी को सील कर दिया गया। इस पूरे मामले में विभाग ने 18 ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप से बनाई जा रही दवाइयां लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती थीं। विभाग ने साफ किया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...