देहरा में 238, नूरपुर में 137 और उपमंडल कांगड़ा में 135 लोग संक्रमित, जागरूकता और बचाव के लिए दो माह तक चलेगा जागरूकता अभियान।
हिमखबर डेस्क
जिला कांगड़ा में एचआईवी के सक्रिय मामले प्रदेश भर में सबसे अधिक हैं। जिले में एचआईवी संक्रमण के साथ जी रहे कुल 1,576 लोग हैं जो प्रदेश के मामलों में 26.61 फीसदी है। बात करें जिला कांगड़ा की तो देहरा, नूरपुर और कांगड़ा में एचआईवी के मामले बाकी उपमंडलों के मुकाबले ज्यादा हैं। देहरा में 238, नूरपुर में 137 और कांगड़ा उपमंडल में 132 सक्रिय मामले हैं। रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले भर में 12 अगस्त से दो माह का एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे अधिक मामले युवाओं में पाए जा रहे हैं। प्रदेश में 28 से 45 साल के लोग इस बीमारी से ज्यादा ग्रसित हैं। प्रदेश में सुई से लिए जाने वाले नशे के कारण भी एचआईवी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। एक ही सुई को एक से अधिक युवा नशे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे एचआईवी के साथ हेपेटाइटिस बी और सी के मामले भी बढ़ रहे हैं।
अचानक से प्रदेश में बढ़ने नशे के प्रचलन के कारण समाज के साथ स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। पिछले साल जिला कांगड़ा में अकेले नूरपुर क्षेत्र में काला पीलिया के 34 के करीब मामले जांच में सामने आए थे, जिसका मुख्य कारण सुई के जरिये नशा लेना था। जानकारी के अनुसार हिमाचल में 1990 के दशक में एचआईवी का पहला मामला हमीरपुर जिले से सामने आया था। इसके बाद एचआईवी धीरे-धीरे प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी पैर पसारने लगा।
उस समय प्रदेश में एड्स कंट्रोल सोसाइटी अस्तित्व में आई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर एचआईवी के प्रति जागरूकता के लिए काफी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है लेकिन फिर भी जांच कम होने से एचआईवी संक्रमण की बढ़ती समस्या का सही से पता नहीं चल पा रहा है।
डॉ. राजेश सूद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी कांगड़ा के बोल
एचआईवी मामलों में कांगड़ा जिला सबसे आगे है। जिले में 1,576 एचआईवी के मामले हैं। इसकी रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले भर में दो माह का एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ एचआईवी जांच करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
किस उपमंडल में कितने एचआईवी के मामले
उपमंडल मामले प्रतिशत
- बैजनाथ 89 1.50%
- डाडासीबा 94 1.59%
- देहरा 238 4.02%
- धर्मशाला 81 1.47%
- फतेहपुर 71 1.20%
- जयसिंहपुर 127 2.14%
- ज्वाली 35 0.59%
- ज्वालामुखी 89 1.50%
- कांगड़ा 132 2.23%
- खुंडियां 48 0.81%
- नगरोटा बगवां 58 0.98%
- नगरोटा सूरियां 61 1.03%
- नूरपुर 137 2.31%
- पालमपुर 87 1.47%
- रक्कड़ 41 0.69%
- शाहपुर 48 0.81%
- थुरल 73 1.23%
Hey there You have done a fantastic job I will certainly digg it and personally recommend to my friends Im confident theyll be benefited from this site