प्यार में हत्यारा बना बाबा, युवती की हत्या कर आश्रम में दफनाने वाले दोषी को मिली सजा

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ऊना जिले में एक शख्स ने फिल्म दृश्यम की तर्ज पर पहले एक युवती की हत्या की फिर उसे आश्रम की जमीन में गाड़ दिया। मामला साल 2021 का है। मामले की सुनवाई में कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

ऊना अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम राजेंद्र कुमार की अदालत ने अप्रैल 2021 में 22 वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में जिला के एक आश्रम में रहने वाले उत्तर प्रदेश के भदोही निवासी युवक को दोषी करार दिया है। दोषी की पहचान विकास दुबे के रूप में की गई है।

घटना के दौरान आरोपी युवक जिला के गगरेट उपमंडल के तहत जाडला कोयड़ी स्थित एक आश्रम में रह रहा था।अदालत ने दोषी विकास दुबे को विभिन्न धाराओं के तहत आजीवन कारावास और 60 हजार रुपये अदा करने की सजा सुनाई है।

इस मामले की पैरवी जिला उपन्यायवादी नवीन कुमार ने की है। जिला न्यायवादी एकलव्य ने कहा, 3 अप्रैल 2021 को जाडला कोयड़ी की 22 वर्षीय नेहा अचानक घर से लापता हो गई। घर से जाते हुए नेहा ने गांव स्थित आश्रम में महंत के पास जाने की बात कही थी। इस पर परिजनों ने आश्रम पहुंचकर नेहा की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के बाद जब पुलिस ने नेहा की कॉल डिटेल निकाली, तो आखिरी लोकेशन आश्रम की ही निकली। साथ ही ये पाया कि नेहा व महंत के शिष्य विकास दुबे निवासी यूपी के बीच पिछले लंबे समय से बातचीत चल रही थी। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर विकास दूबे से पूछताछ की।

7 अप्रैल 2021 को विकास दुबे ने नेहा की हत्या का गुनाह पुलिस के समक्ष कबूल किया। साथ ही शव को आश्रम के पीछे दबाने की बात भी मानी। पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में खुदाई कर नेहा के शव को बाहर निकाला और महंत के शिष्य पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जिला न्यायवादी एकलव्य ने बताया कि इस मामले में 27 गवाह पेश किए गए। धारा 302 के तहत दोषी विकास दुबे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोषी को 50 हजार रुपये जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा। जुर्माना न देने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कठोर कारावास विकास को भुगतना पड़ेगा। वहीं, धारा 201 के तहत 3 वर्ष की सजा व 10 हजार रुपये अदा करने की सजा दी। जुर्माना न देने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। उन्होंने बताया कि सभी सजाएं एक साथ चलेगी।

आश्रम लाश मिलने पर जमकर हुआ था बवाल

नेहा की लाश बरामद होने के बाद इस धार्मिक स्थल पर जमकर बवाल हुआ था। गुस्से में बेकाबू हुई भीड़ ने पथराव तक कर दिया था, जिसमें एक पुलिस कर्मचारी, एक होमगार्ड जवान और एक पत्रकार गंभीर रूप से घायल हुए थे। गुस्साई भीड़ आरोपी युवक को मौके पर ही सजा देने की मांग पर अड़ गई थी, जिसके चलते पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर शक्ति प्रदर्शन भी हुआ था जबकि पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को अपनी हिरासत में ले पाई थी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...