ऊना के गग्गी गोलीकांड प्रकरण के तीन राज्यों से जुड़े तार, विदेश से वैकेंट गर्ग कर रहा ऑपरेट।
ऊना – अमित शर्मा
प्रदेश में बढ़ रहे गैंगवार के मामलों से लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है। हाल ही में प्रदेश के ऊना जिला में हुए गोलीकांड के तार तीन राज्यों से जुड़े हैं। ऊना में राकेश कुमार गग्गी की हत्या के मामले की जिम्मेवारी हरियाणा की गैंग वैंकेट गर्ग नारायणगढ़ ने ली है।
इसके बाद इस गोलीकांड का बदला लेने के लिए बात पंजाब की गैंग बब्बी राणा और बचित्र ग्रुप ने कही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा की गैंग का मुख्य आरोपी विदेश यानी पुर्तगाल से बैठकर गैंगवार की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
ऊना में हुए गोलीकांड के बाद पंजाब की गैंग के बदला लेने बात के बाद ऊना, के बाद नरायाणगढ़ की पुलिस भी मामले की जानकारी जुटा रही है। हिमाचल और हरियाणा दोनों राज्यों की पुलिस गैंगस्टर की गतिविधियों पर निगाह रख रही है।
नारायणगढ़ पुलिस ने हत्या के मामले में वैंकेट गैंग के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जो सिरमौर के माजरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
इसके अलावा कुछ समय पहले नारायणगढ़ पुलिस ने एक नेता की हत्या के मामले में वैंकेट गैंग के एक युवक का एनकाऊंटर किया था।
नारायणगढ़ पुलिस थाना में वैंकेट गर्ग के खिलाफ 25 अलग-अलग मामले दर्ज हैं। नारायणगढ़ पुलिस ने वैंकेट गैंग के छह अलग-अलग मामलों में 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा की इस गैंग के साथ यूपी, हरियाणा और पंजाब के कई गिरोह शामिल हैं।
ऊना में हुई वारदात के बाद पंजाब की गैंग ने भी बदला लेेने की बात कही है। जिसके एक बड़ा गैंगवार होने की आशंका जताई जा रही है। जहां, ऊना पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकि से जांच कर रही है।
गोलीकांड के बाद सिरमौर जिला की पुलिस और नारायणगढ़ की पुलिस भी अलर्ट है। पुलिस टीमें गैंगवार के बाद हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखे हुए हैं।
ऊना पुलिस ने मामले की जांच को लेकर सीडीआर के अलावा इंटरनेट कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। इसके अलावा आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें भी गठित की हैं।