ऊना राकेश उर्फ गग्गी मर्डर केस: बढेड़ा और सनोली में पुलिस की रेड, 50 लोगों से पूछताछ; एक युवक हिरासत में लिया; जानें

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा 

राकेश उर्फ गग्गी की हत्या मामले में सदर पुलिस ने हरोली और ऊना के कई इलाकों में रेड की। सोमवार को करीब 50 संदिग्ध लोगों को जांच में शामिल किया गया। हरोली के बढेड़ा और ऊना के सनोली मजारा में भी पुलिस की टीमों ने दबिश दी।

सूत्रों की मानें तो सनोली मजारा के एक युवक को शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में भी लिया। उससे कड़ी पूछताछ की गई।

वहीं वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी सीसीटीवी के जरिये ट्रैक किया गया। बताया जा रहा है कि हरोली के बढेड़ा तक बाइक सीसीटीवी के जरिये ट्रैक हुई। उसके बाद बाइक किसी कैमरे में नजर नहीं आई।

सूत्रों की मानें तो हत्याकांड में संदिग्ध युवक के गुट के साथ गग्गी की पहले भी मारपीट हो चुकी थी। गग्गी एक वाइन कॉन्ट्रेक्टर के पास कार्यरत था, जिस युवक पर शक जाहिर किया गया, वह भी उसी कार्य में अन्य कॉन्ट्रेक्टर के पास कार्यरत है।

दोनों गुटों में किसी बात को लेकर विवाद रहता आया है। ऐसे में उस युवक पर शक जताया जा रहा है। पुलिस ने उस युवक को शक के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया और उससे इस हत्याकांड और दोनों की आपसी दुश्मनी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है।

सोमवार देर शाम तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। सोमवार शाम को टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद गग्गी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा के बोल 

एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि जिन लोगों पर शक है, उनसे पूछताछ की गई है। कुछ को हिरासत में भी लिया गया। यह हत्या गैंगवार का नतीजा है या अन्य कारण रहे, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही। जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...