मिंजर में आए देवी-देवताओं का बढ़ाया नजराना, अब मिलेंगे इतने रुपए, प्रशासन ने दी स्वीकृति

--Advertisement--

अब मिलेंगे 11 हजार रुपए; प्रशासन ने दी स्वीकृति, स्वच्छ चंबा थीम से निकलेगी शोभायात्रा

चम्बा – भूषण गुरुंग

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की शोभायात्रा में शामिल होने वाले देवी-देवताओं की नजराना राशि को 7600 रुपए से बढ़ाकर 11 हजार रुपए कर दिया है। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है। साथ ही मेले की शोभायात्रा में इस वर्ष स्वच्छ चंबा थीम को भी शामिल किया जाएगा। इसमें विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य और वरिष्ठ नागरिक स्वच्छता का संदेश देते नजर आएंगे।

यह फैसले शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला मेला शोभायात्रा उपसमिति की बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता मिंजर मेला शोभा यात्रा उपसमिति की संयोजक एवं नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने की। बैठक में उपसमिति के सदस्यों से मिंजर मेले के शुभारंभ और समापन मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा को और आकर्षक बनाने को लेकर सुझाव भी लिए गए।

बैठक के माध्यम से शहरवासियों से आग्रह किया गया है कि वे मिंजर मेले की शोभायात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षदों से भी लोगों को शोभायात्रा में शामिल होने का न्योता देने का आग्रह किया गया।

मिंजर मेला शोभा यात्रा समिति की संयोजक नीलम नैय्यर ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति के बाद मेले के समापन मौके की शोभायात्रा में शामिल होने वाले देवी-देवताओं की नजराना राशि को बढ़ाकर 11 हजार कर दिया है। शोभायात्रा में छह देवी-देवता शिरकत करते हैं।

मेले की शोभायात्रा के दौरान लोगों को स्वच्छता को लेकर भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि मेले के दौरान शहर को साफ-सुथरा रखने को लेकर भी कदम उठाए जाएंगे।

ये रहे उपस्थित

बैठक में नगर परिषद की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, सहायक अभियंता संजीव शर्मा और कनिष्ठ अभियंता नीतिका, समिति के गैर सरकारी सदस्य उदय शर्मा, राकेश कुमार, भूपिंद्र जसरोटिया, अजितेश शर्मा, एजाज मिर्जा, ओमप्रकाश, मनजीत जसरोटिया व चौगान वार्ड के पार्षद खालिद मिर्जा आदि मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर: चम्बी में क्षतिग्रस्त दुकानों को मिलेगा उचित मुआवजा: केवल सिंह पठानियां

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक...

जिला कुल्लू में 3816.55 लाख रुपये का नुकसान

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू में हुई बादल फटने, फ्लैश फ्लड...