परवाणू-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर सनवारा टोल टैक्स पर मारपीट, दो कर्मचारी घायल

--Advertisement--

पर्ची शुल्क पर ट्रक चालक-टोल कर्मी भिड़े, दो कर्मचारी घायल

सोलन – रजनीश ठाकुर

परवाणू-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर स्थित सनवारा टोल टैक्स प्लाजा पर एक बार फिर टोल कर्मियों और ट्रक चालकों में मारपीट का मामला निकल कर आया, जिसमें की दो टोल कर्मी चोटिल हो गए। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सनवारा टोल प्लाजा पर वाहन चालकों द्वारा टोल कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है।

इस दौरान शिकायतकर्ता अमित सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी वाराणसी ने धर्मपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि 13 जुलाई की शाम ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मी सोनू कुमार, मुकेश व अमित कुमार के साथ गाडिय़ों के चालकों ने मारपीट की।

टोल प्लाजा की लेन नंबर-5 पर एचपी-64सी-9024 नंबर की गाड़ी और लेन नंबर-तीन पर एचपी25सी-2786 नंबर की गाड़ी पहुंची। लेन-5 पर चालक ने टोल कर्मी सोनू कुमार को शुल्क न देकर बहसबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आया। इसी बीच दूसरी गाड़ी का चालक भी वहां पहुंचा और उसने भी मारपीट में साथ दिया।

हालात बिगड़ते देख अन्य टोल कर्मियों ने बीच बचाव किया, लेकिन कुछ अन्य वाहन चालक भी आकर टोल कर्मियों पर हमला करने लगे। वहीं धर्मपुर पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 332उ, 115(2), 191(2), 190 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। इस दौरान सोशल एवं डिजिटल प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे वीडियो में टोल कर्मियों द्वारा ट्रक चालक को भी पिटता देखा जा सकता है। और कुछ लोगों द्वारा एक चोटिल टोल कर्मी को भी उठाकर ले जाते भी देखा जा सकता है, ऐसे में कौन दोषी है, पुलिस जांच से ही पता चल पाएगा।

वहीं इसी घटना को लेकर एक और पहलु या बात कही जा रही है, जिसमें की गलती टोल कर्मियों की दबंगई व गुंडागर्दी को वजह बताया जा रहा है। जला पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि लड़ाई की वजह टोल पर्ची शुल्क था, जिस पर विवाद लड़ाई में बदल गया। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी ने किया ट्वीट, जताई खुशी

दिल्ली - नवीन चौहान भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की...

राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल मरीजों के लिए बना सिरदर्द, बाहर करवाने पड़ रहे टैस्ट

शिमला - नितिश पठानियां कहने को राज्य का सबसे बड़ा...

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे अंगदान, शपथ लेकर पेश की मिसाल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास व पंचायती...

बाथरूम में नहा रही लड़की के साथ हैवानियत की सारी हदें पार

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू के एक गांव में बाथरूम में...