चेयरमैन पठानियां बोले, पूर्व भाजपा सरकार में चिंताजनक थी बैंक की स्थिति।
ऊना – अमित शर्मा
कांगड़ा को-आपरेटिव बैंक ने अपने 105 वर्षों के इतिहास में पहली बार 2024-25 में 199 करोड़ रुपए का रिकार्ड तोड़ मुनाफा अर्जित किया है। ये शब्द कांगड़ा को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को बंगाणा कहे।
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान बैंक की स्थिति चिंताजनक थी, लेकिन वर्तमान प्रबंधन ने कड़ी मेहनत और वित्तीय अनुशासन से बैंक को घाटे से उबारा और उसे मुनाफे की राह पर अग्रसर किया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जब उन्होंने 2016 से लेकर 2023 तक का कार्यभार देखा, तो पाया कि पूर्व जयराम ठाकुर सरकार के समय बैंक में भारी अव्यवस्थाएं थीं।
उस समय कांगड़ा बैंक का एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) 1300 करोड़ रुपए से अधिक हो चुका था, जो बैंक की वित्तीय सेहत के लिए खतरे की घंटी थी।
साथ ही बिना किसी ठोस गारंटी के गली-कूचे में ऋण बांटे गए, जिससे ऋण वसूली की प्रक्रिया ठप हो गई थी। भाजपा सरकार के कार्यकाल में बैंक के माध्यम से राजनीतिक हित साधे गए और वित्तीय अनुशासन की धज्जियां उड़ाई गईं।