अमरीश राणा-साथियों के घर पुलिस रेड, स्टोन क्रशर कर्मचारियों के साथ हुए विवाद पर एक्शन

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा 

विकास खंड गगरेट के गुगलैहड़ गांव में स्थित ठाकुर स्टोन क्रशर के कर्मचारियों के साथ हुए विवाद के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आए अमरीश राणा व उसके साथियों पर शिकंजा कसने के लिए गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस ने इनके घरों में दबिश दी।

इस आपरेशन को गगरेट व हरोली पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। हालांकि जिस समय दबिश दी, उस समय न तो अमरीश राणा अपने घर पर था और न ही उसका कोई साथी घर पर पाया गया। बताया जा रहा है कि इस रेड में पुलिस के हाथ खाली ही रहे हैं।

ठाकुर स्टोन क्रशर के कर्मचारियों के साथ हुए विवाद व क्रशर उद्योग की मशीनरी में कोई पदार्थ डालने के मामले में अमरीश राणा का नाम सीधा जुड़ जाने के चलते यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है।

सूत्रों की मानें, तो सरकार भी इस मामले में गंभीर है। यही वजह है कि इस मामले में पुलिस ने फौरी एक्शन लेते हुए पहले ठाकुर स्टोन क्रशर के मालिकों से शिकायत-पत्र लेते ही अमरीश राणा व उसके साथियों पर मामला दर्ज किया, बल्कि पूरे गुप्त तरीके से गुरुवार सुबह अमरीश राणा व उसके साथियों के घर रेड भी कर डाली। किसी को कानोंकान खबर तक नहीं थी कि पुलिस यह कार्रवाई भी करने जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस आपरेशन को गुप्त रखा गया था और जिला के आला पुलिस अधिकारी इस आपरेशन पर पूरी नजर बनाए हुए थे। रेड के दौरान अमरीश राणा भी घर पर नहीं था और न ही उसके साथी घर पर मिले।

एएसपी संजीव भाटिया के बोल 

एएसपी संजीव भाटिया का कहना है कि गुरुवार सुबह अमरीश राणा व उसके साथियों के घरों पर रेड डाली गई थी, लेकिन किसी भी स्थान से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। ठाकुर स्टोन क्रशर विवाद की जांच जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...