हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश में दो दिन साफ रहने के बाद माैसम फिर बिगड़ गया है। ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार सुबह से रोहतांग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी जारी है। अन्य कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में भी माैसम खराब बना हुआ है।
प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने से प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 4 मार्च से शुरू होने वालीं 10वीं-12वीं की दो-तीन विषयों के पेपर लाहाैल के उदयपुर, केलांग व चंबा के पांगी में स्थगित कर दिए हैं।
सूबे में अभी भी 200 से अधिक सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू और लाहाैल में करीब 800 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हैं।