बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एनुअल एथलेटिक मीट बेटियों को समर्पित

--Advertisement--

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय भोरंज में मैराथन का आयोजन, एनुअल एथलेटिक मीट भी बेटियों को समर्पित

हिमखबर डेस्क

राजकीय महाविद्यालय भोरंज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सम्मान के लिए जन जागरूकता उत्पन्न करने तथा जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से मैराथन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की एनुअल एथलेटिक मीट भी बेटियों के लिए समर्पित रही।

उक्त जानकारी देते हुए सीडीपीओ टौणी देवी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत डीपीओ हमीरपुर एवं सीडीपीओ सुजानपुर द्वारा क्रमशः मैराथन और एनुअल एथलेटिक मीट के कार्यक्रम को प्रायोजित किया गया। उन्होंने कहा की युवा वर्ग अपनी नवचेतना, अथाह ऊर्जा और अदम्य साहस के कारण किसी भी परिवर्तन के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त उपकरण है।

यही कारण है कि विश्व के सभी नीति निर्माता और सामाजिक विज्ञानी सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु युवाओं पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मैराथन जैसे खेल जहां एक और हमारे सामर्थ्य और सहनशीलता को कसौटी पर परखते है वही यह हमारी एकजुटता का भी प्रदर्शन करते हैं।

न्यायसंगत एवं परिवर्तनशील समाज की संरचना के लिए हमारी एकजुटता हमें मानसिक शक्ति प्रदान करती है। समाज में महिलाओं एवं बेटियों को उपयुक्त अवसर एवं सम्मान प्राप्त हो इसके लिए एकजुटता दिखाने हेतु मैराथन एवं खेल प्रतियोगिता से अच्छा कोई अन्य साधन नहीं हो सकता।

उन्होंने युवाओं से समावेशी समाज के निर्माण के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की खेल के मैदान में दिखाया गया उनका दमखम और एकजुटता बेहतर समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी।मैराथन में पुरुष वर्ग में अभिषेक प्रथम, सूरज द्वितीय तथा ऋतिक तृतीय स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में महक प्रथम रिया अद्वितीय तथा अनिशा तृतीय स्थान पर रहीं।

सभी विजेताओं को मोमेंटो तथा प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सीडीपीओ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विजय ठाकुर, उप प्रधानाचार्य कुलजीत सिंह एवं प्रोफेसर रवि दत्त का इस आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद किया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में किए 43.64 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास

हिमखबर डेस्क  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर...

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने कहा थैंक्स

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने...

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों को मार कर बना चुके अपना निवाला

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों...

बीएड में प्रवेश के लिए HPU के सीडीओई ने जारी किया काऊंसलिंग शैड्यूल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर...