सरकार के इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से महिलाएं कमा रहीं ₹20 हजार महीना, देशभर से मिल रहे ऑनलाइन ऑर्डर

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक तौर पर समृद्ध करने के लिए प्रदेश सरकार की पहल के आशाजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 3 जनवरी 2025 को आधिकारिक तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म “हिमईरा” लॉन्च किया था, जिसके बाद अब तक केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ग्राहकों को 1,050 ऑनलाइन ऑर्डर वितरित किए जा चुके हैं।

ई-कॉमर्स में एकीकरण के साथ हिमाचल में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से तैयार किए गए उत्पाद अब पेटीएम और माय स्टोर प्लेटफॉर्म पर स्वचालित रूप से सूचीबद्ध हो रहे हैं, जिससे वे देशभर के खरीदारों के लिए सुलभ हो जाते हैं। यह पहल ग्रामीण हिमाचल के शिल्प कौशल की समृद्धि और विविधता को भारत के हर कोने में पहुंचा रही है।

साईनाथ स्वयं सहायता समूह में शामिल होने के बाद सोलन जिले की नालागढ़ निवासी जसविंद्र कौर के जीवन में अहम बदलाव आया है। वित्तीय सहायता, पशुधन और गैर-कृषि गतिविधियों के लिए 60 हजार रुपये के ऋण के साथ उन्होंने गाय के गोबर से उत्पाद बनाने का काम शुरू किया। उनकी मासिक आय जो कभी मात्र एक हजार रुपये हुआ करती थी अब 20 हजार रुपये हो गई है।

जसविंद्र कौर बना रहीं गाय के गोबर से बने उत्पाद

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है। पहले उनकी मासिक आय से स्कूल की फीस मुश्किल से निकल पाती थी, लेकिन अब बच्चों की शिक्षा का खर्च उठा रही हैं। पशुधन और गोबर से बने उत्पादों के माध्यम से भविष्य के लिए निवेश भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से मिले कौशल ने उनके जीवन को बदल दिया है।

घर बैठे 20 हजार रुपये प्रति माह कमा रहीं मेघा देवी

कांगड़ा जिले के सुलह की मेघा देवी की सफलता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। श्री गणेश स्वयं सहायता समूह में शामिल होने के बाद उन्होंने डोना-पत्तल का उद्यम शुरू किया। उनकी मासिक आय 5 हजार रुपये से बढ़कर 20 हजार रुपये हो गई है। एक समय वह पूरी तरह से अपने पति की आय पर निर्भर थीं, लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह रूपांतरित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार की पहल से मैं अब आत्मनिर्भर हुई हूं।

मेघा देवी बना रहीं डोना-पत्तल

हमीरपुर जिले के झमियात गांव की अनीता देवी शुरू में एक निजी आईटी नौकरी पर निर्भर थीं। जहां उन्हें पांच हजार रुपये मिलते थे। स्वयं सहायता समूह के साथ उनकी यात्रा बुनियादी बचत के साथ शुरू हुई।

मशरूम की खेती के लिए एनआरएलएम की ओर से प्रदान किए गए प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी मासिक आय धीरे-धीरे बढ़कर 20 हजार रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और स्वयं सहायता समूह के समर्थन से उन्होंने अपनी छोटी बचत को एक संपन्न व्यवसाय में बदल दिया।

अनीता देवी कर रहीं मशरूम की खेती

सीएम सुक्खू के बोल

सीएम सुक्खू ने कहा कि इस डिजिटल मंच के जरिए प्रदेशभर के 30 हजार स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आजीविका के अवसरों तक सीधी पहुंच मिली है। वेबसाइट पर हाथ से बुने हिमाचली वस्त्रों से लेकर शुद्ध और प्राकृतिक खाद्य पदार्थों सहित करीब 30 उत्पादों की विविधतापूर्ण रेंज उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार राज्य की संस्कृति और पर्यावरण के अनुरूप नीतियां बना रही है, जिसमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्यों को हिमईरा के उत्पाद उपहार में दे रहे हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में किए 43.64 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास

हिमखबर डेस्क  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर...

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने कहा थैंक्स

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने...

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों को मार कर बना चुके अपना निवाला

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों...

बीएड में प्रवेश के लिए HPU के सीडीओई ने जारी किया काऊंसलिंग शैड्यूल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर...