चम्बा – भूषण गुरूंग
शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड से भाग लेकर लौटे पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। चिलामा पंचायत में मंगलवार शाम को आयोजित सम्मान समारोह में कुमलाडी के गांव वासियों के द्वारा पंचायत के प्रधान अमर बहादुर थापा के अगुवाई में पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
जैसे ही पूर्व सैनिक कैप्टन पूरन सिंह थापा के अगवाई अपने सभी पूर्व सैनिकों के साथ कुमलाडी पहुंचे तो वहां के स्थानीय महिलाओं ओर लोगों ने पुष्प वर्षा कर और फूल मालाओं से उनका भव्या स्वागत किया गया।
उसके बाद कमलाडी के सबसे वृद्ध महिला श्याम थापा ने सभी पूर्व सैनिकों के माथे में तिलक लगाकर अपनी और से नेपाली स्कार्फ और से पैसो के हार पहना कर सभी पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
उसके बाद चिलामां पंचायत के प्रधान अमर बहादुर ने बताया कि जिले के पूर्व सैनिकों का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के परेड में भाग लेने के लिए 12 साल के बाद मौके मिला था जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुए सभी भूत पूर्व सैनिकों ने राज्य स्तरीय परेड में भाग लिया।
यह जिले के लिए गर्व की बात है और कहां की पूर्व सैनिकों ने हर जिला वासियों को खुशी का चांद दिया है। उसके बाद सभी पूर्व सैनिकों के लिए गांव वासियों की ओर से जलपान का भी इंतजाम किया गया था।

