कुल्लू – अजय सूर्या
कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर पतलीकूहल फ्लाई ओवर के पास अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। वुधवार दोपहर को इसी चौराहे पर दो कारों की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाद में इन लोगों ने आपसी समझौता कर दिया।
इस चौराहे पर न कोई चौक है न ही कोई डिवाइडर
लोगों का कहना है कि हाइवे होने के कारण यहां फ्लाई ओवर पर कुल्लू, मनाली और पतली कूहल की ओर तेज़ गति से गाड़ियां निकलती है। इसी तरह कुल्लू और मनाली के बीच कई ब्लैक स्पॉट चिह्नित है। इन ब्लैक स्पॉट में किसी प्रकार की न कोई ट्रैफिक लाइट है न किसी प्रकार का डिवाइडर।
वरिष्ठ इंजीनियर अशोक चौहान के बोल
नेशनल हाईवे के वरिष्ठ इंजीनियर अशोक चौहान का कहना है कि डबल लेन में कहीं भी चौराहा नहीं बनाया जाता है। मगर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर ब्लिंकर बल्ब लगाए जाएंगे।