शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 छात्रों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 23/10/2024 से 25/10/2024 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) सुंदरनगर जिला, मंड़ी में किया गया। इन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दुरगेला के दो छात्रों ने जुडो खेल व कुराश खेल में भाग लिया।
जिसमें कुनाल जे. नाथ कक्षा 11वीं व शिवांश कक्षा 10वीं ने कुराश खेल में – 50 किलोग्तास भार वर्ग में व – 66 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीया स्थान हासिल कर ब्राउन्ज मैडल प्राप्त किया।
स्कूल पहुँचने पर विजेता खिलाडियों व दोनों शिक्षकों प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा राजेश कुमार व पी.ई.टी. रवि कांत का समस्त स्कूल स्टाफ ने भव्य स्वागत किया तथा प्रथानावार्य सुरजिन्द्र कुमार ने दोनों खिलाडियों व दोनों शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएँ दी।