निर्वाचन कार्यालय का बिजली कनैक्शन काटा, 20 सरकारी विभागों को भी नोटिस जारी
कुल्लू – अजय सूर्या
बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली बोर्ड ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। अब बिजली बोर्ड का लक्ष्य निजी और सरकारी विभागों में फंसा करोड़ों रुपया निकलवाना हैै। लंबे समय से करोड़ों रुपए दबाकर बैठे डिफाॅल्टर उपभोक्ताओं की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
ऐसे में बिजली बोर्ड कुल्लू ने बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय कुल्लू का बिजली कनैक्शन काट दिया। बिजली बोर्ड की माने तो निर्वाचन विभाग एक साल से करीब 2 लाख रुपए का बिजली बिल पैंडिंग था, बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद भी बिजली बिल जमा नहीं किया गया जिस कारण बोर्ड को बिजली काटनी पड़ी।
वहीं जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी विभागों को करीब 20 बिजली कनैक्शन काटने के नोटिस जारी किए हैं। इसमें जल शक्ति विभाग, वन विभाग, बीडीओ कार्यालय सहित अनेक सरकारी विभाग हैं। इन सरकारी विभागों का लंबे समय से करीब 5 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है। ऐसे में बिजली बोर्ड ने बिजली काटने का नोटिस जारी किया हैै। एक माह के भीतर बिजली बिल जमा नहीं होंगे तो जल्द सरकारी विभागों के बिजली कनैक्शन काटे जाएंगे।
सहायक अभियंता अक्षय सूद के बोल
बिजली बोर्ड कुल्लू के सहायक अभियंता अक्षय सूद ने कहा कि लंबे समय से बिजली बिल की अदायगी नहीं होने पर निर्वाचन भवन में बिजली बोर्ड ने बिजली कनैक्शन को काट दिया है। उन्हाेंने किहा कि अब बिजली बिल अदा करने के बाद ही बिजली कनैक्शन जोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही 20 अन्य सरकारी विभागों को भी बिजली कनैक्शन काटने के नोटिस जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर बिजली बिल जमा नहीं हुए तो कनैक्शन काटे जाएंगे। इसके अलावा निजी बिजली उपभोक्ताओं को भी नोटिस भेजने की तैयारी में है।