काँगड़ा – राजीव जस्वाल
डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल टांडा और पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल चंबा के विभिन्न विभागों में ट्रॉमा सेंटर लेवल-टू तथा ट्रॉमा सेंटर लेवल-थ्री के अंतर्गत 125 पद भरे जाएंगे।
टांडा अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर लेवल टू में 95 पद तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल चंबा में 30 पद भरे जाएंगे। टांडा अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर लेवल टू में जो 95 पद भरे जाएंगे उनमें क्रमश:
- ट्रामा सेंटर के लिए आपातकालीन मेडीकल ऑफिसर के आठ पद,
- ऑर्थोपेडिक्स असिस्टेंट प्रोफेसर का एक पद,
- एनेस्थीसिया असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन पद,
- न्यूरोसर्जरी असिस्टेंट प्रोफेसर का एक पद भरा जाएगा
- तथा साथ में टांडा अस्पताल में आउटसोर्स पर 40 पद स्टाफ नर्स सहित नर्सिंग को-ऑर्डिनेटर,
- 16 पद नर्सिंग अटेंडेंट वार्ड बॉय और वार्ड गर्ल,
- पांच पद (ओटीए) ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट,
- चार पद रेडियोग्राफर,
- दो पद लैबोटरी टेक्नीशियन,
- 15 पद मल्टी टास्क वर्कर तथा सेनिटेशन वर्कर सहित कुल 95 पद भरे जाएंगे
- तथा इसके साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल चंबा में भी 30 पद ट्रामा संटर लेवल थ्री के अंतर्गत भरे जाएंगे
- जिसमें ऑर्थोपेडिक्स असिस्टेंट प्रोफेसर का एक पद,
- एनेस्थीसिया असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पद,
- जनरल सर्जरी असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पद भरे जाएंगे
- तथा साथ में आउटसोर्स पर 20 स्टाफ नर्स तथा 05 पद (ओटीए) ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के भरे जाएंगे।
अभी केवल स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन पदों को भरने की मंजूरी दी गई है जल्द ही इन पदों को भरा जाएगा।

