लाहडू के बासा गांव में पानी की किल्लत झेल रहे लोग
ज्वाली – शिवू ठाकुर
विधानसभा क्षेत्र जवाली के अंतर्गत पंचायत लाहडू के वार्ड नं-पांच बासा के बाशिंदे पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं लेकिन जल शक्ति विभाग में शिकायत करने के बाद भी विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
संतोष कुमारी, ब्राह्मी देवी, शीतल कुमारी, कालू, मोहम्मद, अमित गुलेरिया सहित गांववासियों ने कहा कि हमारे वार्ड में न तो कोई कुआं है और न ही हैंडपंप व बाबड़ी है। लोगों के घरों से पानी मांग कर गुजारा कर रहे हैं। नलके शोपीस बनकर रह गए हैं।
गांववासियों ने कहा कि हमारे गांव को सदियों पुरानी पाइप से ही आजतक पानी दिया जा रहा है। आजतक मोटी पाइप डालने की जहमत विभाग ने नहीं उठाई है।
उन्होंने कहा कि न तो पीने की टंकियों में पानी है और न ही शौचालयों की टंकियों में पानी है। खाना बनाने व बर्तन मांझने तक को पानी नहीं हैं। अगर कभी कभार पानी आता है तो प्रेशर बिल्कुल ही कम होता है। नलकों से बून्द-बून्द पानी टपकता है। मात्र एक या दो बाल्टी ही पानी नसीब होता है।
लोगों ने कहा कि टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। गांववासियों ने कहा कि वोट मांगने नेता हमारे गांव में पहुंच जाते हैं लेकिन पानी की समस्या को आजतक कोई भी नेता हल नहीं करवा पाया है।
गांववासियों ने चेताया है कि अगर दो दिन में पानी की समस्या हल न हुई तो विभागीय कार्यालय के बाहर खाली बर्तन रखकर प्रदर्शन किया जाएगा।
अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा के बोल
इस बारे में जल शक्ति विभाग जवाली के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने कहा कि यह समस्या मेरे ध्यान में आई है। जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।

