खुशखबरी: कल से कर सकेंगे नूरपुर रोड से बैजनाथ तक का आरामदायक रेलगाड़ी का सफर, ये रहेंगी समय-सारिणी

--Advertisement--

नगरोटा सूरियां – व्यूरो रिपोर्ट 

पठानकोट – जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर करीब 10 महीने इंतजार करने के बाद शनिवार 11 मई से नूरपुर रोड से बैजनाथ तक का लोग सस्ता व आरामदायक रेलगाड़ी का सफर कर सकेंगे। शनिवार से नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दो रेलगाड़ियां आवाजाही शुरू कर देंगीं।

जबकि नूरपुर रोड से आगे पठानकोट तक रेलगाड़ी चलने में अभी समय लगेगा, क्योंकि चक्की खड्ड पर रेल पुल निर्माण कार्य अभी चल रहा है।

रेलवे बोर्ड मण्डल फिरोजपुर से विभागीय जानकारी अनुसार 11 मई शनिवार से दो रेलगाड़ियां अप डाउन चलाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं और इसकी समय सारणी भी तय कर दी गयी है।

गौरतलव है कि 26 अप्रैल को रेलवे बोर्ड ने नूरपुर से बैजनाथ तक रेल ट्रैक पर ट्रेन चलाने के लिए कवायद शुरू की थी। जिसमे पहले रेल इंजन दौड़ा कर ट्रायल लिया गया। उसके बाद 01 मई को रेल इंजन के साथ दो रेल कोच जोड़ कर ट्रायल किया।

जबकि 07 मई को रेल इंजिन के साथ एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के सात कोच जोड़ कर नूरपुर से ज्वालामुखी रोड तक दौड़ाए गए और 08 मई को चार कोच वाली सवारी ट्रेन नूरपुर रोड से बैजनाथ भेजी गई जो दूसरे दिन बैजनाथ से नूरपुर रोड पहुंची। चारों ट्रायल सफल रहने के बाद रेलवे बोर्ड ने शनिवार से दो रेलगाड़ियों की आवाजाही को हरी झंडी दे दी है।

पिछले कई महीनो से पठानकोट – जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर रेलगाड़ियां बन्द होने से कांगड़ा घाटी के लोगों सहित दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

इस रेल ट्रैक पर पहले सात रेलगाड़ियां गाड़ियां अप डाउन करती थीं, लेकिन अगस्त 2022 में चक्की खड्ड पुल के ध्वस्त होने के बाद रेलगाड़ियां स्थगित कर दी गईं।

लोगों की मांग पर कुछ समय बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ के लिए दो ट्रेन चलाई गई। लेकिन कोपहड लाहड के पास जुलाई 2023 को भारी बरसात के कारण रेल ट्रैक हवा में लटकने से ट्रेनें फिर स्थगित कर दी गई।

शनिवार से चलने वाली दो ट्रेनों की समयसारिणी

पहली ट्रेन नंबर 04700 सुबह बैजनाथ से 06:00 बजे चलेगी जो सुबह 09:56 पर नगरोटा सूरियां व दोपहर 12:00 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन नंबर 04686 बैजनाथ से शाम को 03:00 बजे चलेगी और देर शाम 07:28 बजे नगरोटा सूरिया पहुंचेगी व रात 09:25 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी।

इसी तरह नूरपुर रोड से पहली ट्रेन नंबर 04699 सुबह 06:00 बजे चल कर सुबह 07:47 पर नगरोटा सूरियां व दोपहर 12:00 बजे बैजनाथ पहुंचेगी।

इसी तरह दूसरी ट्रेन नंबर 04685 शाम को 02:30 बजे नूरपुर रोड से चलकर शाम 04:10 बजे नगरोटा सूरियां तथा शाम 08:20 बजे बैजनाथ पहुंचेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...