पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब सरकार की तरफ से खेलों के प्रति बच्चो को प्रोत्साहन देने के चलते आज पठानकोट जिला खेल अधिकारी जगजीवन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब खेल विभाग की तरफ से पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स की तरफ से खेलों के सब जूनियर ट्रायल चलाए जा रहे हैं।
जिसमें भाग लेने वाले बच्चों के लिए रहना एवं खाना पीना बिल्कुल मुफ्त है। इसमें बच्चों को खेलों की फ्री ट्रेनिंग भी सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही है एवं पूरे पंजाब में सीनियर और जूनियर बच्चों के ट्रायल लिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर खिलाड़ी बच्चो से अपील करते हुए जिला खेल अधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इन खेलों में ट्रायल दे ताकि उनमें खेलों के प्रति छुपी प्रतिभा लोगों के सामने आ सके जिससे कि वह अपने प्रदेश एवं मां-बाप का नाम रोशन कर सके।