कैबिनेट के बाद दिल्ली रवाना हुए CM सुक्खू, बागियों की घर वापसी के दिए संकेत

--Advertisement--

शिमला, 7 मार्च – रजनीश ठाकुर

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली रवाना हुए हैं। हिमाचल के सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात कर प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालातों की जानकारी देंगे और लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा करेंगे।

शिमला में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के 6 बर्खास्त बागी विधायकों बारे पूछे गए सवाल पर कहा कि सुबह का भुला हुआ शाम को अगर घर आ जाये तो उसे भुला नहीं कहते।

अगर कोई व्यक्ति गलती करता है। उसके बाद कोई बातचीत का रास्ता निकलता है तो उस पर विचार किया जा सकता है। हालांकि सीएम ने स्पष्ट तौर पर नहीं कहा लेकिन कहीं न कहीं बागियों की घर वापसी के संकेत भी दिए हैं।

‘अपने आपको बेच दिया…’

सीएम सुक्खू ने कहा कि जो लोकतंत्र को कमजोर करते हैं, अपने आपको बेच देते हैं, जनता ऐसे भ्रष्ट नेताओं को उखाड़ कर फेंक दें और लोकसभा चुनाव में ऐसे लोगों को उन्होंने जनता से करारा जवाब देने की अपील की।

इस दौरान सुक्खू ने प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर ये भी कहा कि कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी। उनकी सरकार ने प्रदेशवासियों को कई योजनाएं दी हैं। साथ ही कई विकासकार्य भी करवाए गए हैं।

पंचकूला से आगे नहीं बढ़ पा रहे बागी

इसके बाद सुक्खू ने बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा वो तो एक सप्ताह से पंचकूला में जेल की तरह बंद हैं। आगे ही नहीं बढ़ पा रहे। अगर वे हमसे अनुरोध करेंगे तो हम उन्हें वापस लेकर आएंगे। जो व्यक्ति इंसानियत ईमानदारी और नैतिकता को जिंदा रखता है, वही इतिहास बनाता है।

बता दें कि सीएम सुक्खू दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात करने के लिए रवाना हुए हैं। सुक्खू ने इस दौरान ये भी कहा कि मैं कोई पहली बार दिल्ली नहीं जा रहा हूं।

इससे पहले बीते दिन मुख्यमंत्री अपने हमीरपुर दौरे के दौरान बागी नेताओं पर खूब बरसे थे। उन्होंने अपने दो बागी विधायक राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि 27 फरवरी को दोनों ने हमारे साथ खाना खाया और अगली ही सुबह हमारे खिलाफ मत दे दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर: Hp अमित एजुकेशन – “डिजिटल कोचिंग अकादमी” के छात्रो का अध्यापक के तौर पर हुआ चयन

शाहपुर - नितिश पठानियां HP अमित एजुकेशन - "डिजिटल कोचिंग...

दामाद की ‘पत्नी’ बन गई सास, थाने में बोली-रहूंगी तो राहुल के साथ, पुलिस ने दिया हाथों में हाथ

हिमखबर डेस्क उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की चर्चित सास-दामाद की...