शिमला, 14 जुलाई – नितिश पठानियां
लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 306 टीजीटी और प्रवक्ताओं को हेडमास्टर बनाया गया है। प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय’ की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है।
टीजीटी व लेक्चरर पद से प्रमोशन कर इन्हे हेडमास्टर बनाया गया है। शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार शाम को हेड मास्टरों की प्रमोशन लिस्ट जारी कर जल्द स्कूल में ज्वाइन करने का आदेश दिए हैं।
प्रमोशन के बाद हैड मास्टरों को प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में तैनात किया गया है। स्कूलों को हेडमास्टर मिलने के बाद प्रदेश के हाई स्कूलों में जहां मुख्य अध्यापक की कमी दूर होगी, वहीं बच्चों को शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि इन हेडमास्टरों की लिस्ट जारी होने के बाद से फोन के माध्यम से संबंधित जिला उपनिदेशकों को ज्वाइनिंग रिपोर्ट देनी होगी।

