देहरा – शिव गुलेरिया
उपमंडल देहरा की तहसील हरिपुर के अंतर्गत पड़ने वाले गांव हरिपुर उपरेट में कलश यात्रा के साथ श्रीमद महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। ये यात्रा चबाटा, काली माता मंदिर, मेन बाजार हरिपुर से होते हुए ओझे दाखू तक पहुंची।

जहां यात्रा में शामिल भक्तों ने पूजनोपरांत पवित्र कुएं का जल अपने कलशों में भरा । इसके बाद भक्तों ने शिव मंदिर में शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पहले दिन की कथा में धरोहर गांव प्रागपुर के पंडित सुमित शास्त्री ने महात्म्य की कथा सुनाते हुए कहा कि यह भागवत परम पावन है, समस्त पुराणों का तिलक है व इसका श्रवण सबसे श्रेष्ठ है, जिसे भगवान श्री कृष्ण की भक्ति चाहिए उसे भागवत महापुराण अवश्य श्रवण करना चाहिए।

इसके बाद शास्त्री ने भक्ति, ज्ञान व वैराग्य की कथा व प्रेत योनि में पड़े हुए धुंधकारी के मुक्त होने की कथा श्रवण करवाई। शास्त्री ने बताया प्रतिदिन कथा का समय 11.30 से 3 बजे तक होगा।
ये रहे उपस्थित
कलश यात्रा में अतुल अवस्ती, आदित्य, यश कर्ण, ऋषभ, अनुसुइया, पुष्पा, ईशा व विमला देवी ने भाग लिया।

