चम्बा – अनिल संबियाल
जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के साच बीट के दायरे में आने वाले चौरी जंगल में हाल ही में किए गए अवैध कटान मामले में वन विभाग ने शिकंजा कस लिया हुआ है। विभाग को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत बीओ मनजीत की अगुवाई में 2 वन रक्षकों की कमेटी का गठन किया और इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए थे।
जिसके बाद कमेटी की ओर से दो दिन बाद रिपोर्ट सौंपी हुई है। जिसमें टीम द्वारा चौरी जंगल में छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से किए गए कटान की इमारती लकड़ी को जब्त किया हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 2 सालों में पांगी घाटी के जंगलों में धड़ल्ले से अवैध कटान हो रहा है हालांकि आपको बता दें कि विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन उसके बावजूद भी वन काटू नहीं मान रहे है।
बीते वर्ष पांगी के छोटा बंबल में टीडी की आड़ में देवदार के हरे पेड़ों को काट दिया गया था जिसके बाद विभाग ने उस पर कड़ा रुख करते हुए तकरीबन 500 के करीब इमारती लकड़ी जब्त की हुई थी। वही इस मामले में भी कार्रवाई करते हुए विभाग की ओर से मौके से देवदार के हरे स्लीपर जब्त किए हुए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ पांगी सचिन शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत विभाग द्वारा कमेटी का गठन किया गया और उक्त जंगल में छापेमारी की गई जहां पर मौके पर देवदार के हरे स्लीपर पाए गए थे जिन्हें विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है। वहीं मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हुई है।

