नवीन चैाहान – नई दिल्ली
महोली में खेले जा रहे आल इंडिया सिसिल सर्वसिस क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली सेन्ट्रल सेक्रेटेरियट ने प्रमेाद चंदेला (102*) व योगेश नागर (4/29) की बदौलत राजस्थान को 10 विकेट से रौंद कर शानदार जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की पूरी टीम 19 ओवर में 133 रनों पर सिमट गई। राजस्थान के लिए गोविंद नारायण प्रजापत ने 37 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली। योगेश नागर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर 29 रन देकर 4 खिलाड़ियों पवेलियन भेजा, प्रदीप साहू ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 133 रनों का आसान लक्ष्य दिल्ली सेन्ट्रल सेक्रेटेरियट ने 10.3 ओवर में बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया। प्रमोद चंदेला ने 41 गेंदों पर 11 चैाकों और 8 छक्कों की ममद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली, लोकेश शर्मा ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रमोद चंदेला को शानदार शतक के लिए मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
राजस्थान: 10/133 ओवर 19, गोविंद नारायण प्रजापत 51, धमेन्द्र चैाधरी 28, योगेश नागर 4/29, प्रदीप साहू 2/30
दिल्ली सेन्ट्रल सेक्रेटेरियट: 0/134, ओवर 10.3, प्रमोद चंदेला 102, लोकेश शर्मा 23।