
दिल्ली – नवीन चौहान
साहिबाबाद, मोहन नगर में खेले जा रहे प्रथम यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अंचित यादव के शानदार आलराउंड खेल (62, 4/57) के दम पर टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने आर. पी. क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मैच में 6 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
आर. पी एकेडमी ने टाॅस जीतकर टीएनएम को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। टीएनएम ने निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अंचति यादव ने 62, संदीप तोमर ने 5 चैकों और 5 छक्कों की मदद से 54 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
आर. पी एकेडमी की ओर से विशाल चैाधरी ने 49 रन देकर 2 और योगेश ने 54 रन देकर 2 विकेट लिए। 296 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए आर. एकेडमी ने शानदार शुरूआत की और एक समय स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 201 रन तक पहुंच गया।
अभिनव तेज राना 91 रनों की शानदार पारी खेल दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए, अनिकेत सेठ (75) रनों के आउट होते ही आर. पी. एकेडमी के बल्लेबाज तू चल मैं आया की राह पर एक-एक कर पवेलियन लौट गए और पूरी टीम 39.2 ओवर में 290 रनों पर सिमट गई।
हालांकि नंबर दस नौ पर बल्लेबाजी करने आए विशाल चैाधरी 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर मैच में बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया था, परंतु विशाल चैधरी के अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होते ही टी. एन. एम क्रिकेट एकेडमी 6 रनों से मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया। अंचित यादव को शानदार आलराउंड खेल के लिए मैन आफ द मैच दिया जो कि उनका टूर्नामेंट में लगातार चैाथा मैन आफ द मैच था।
संक्षिप्त स्कोर:
टीएनएम एकेडमी: 6/296 ओवर 40, संदीप तोमर 84, अंचित यादव 62, इंजमाम 44, विशाल चैधरी 2/49, योगेश 2/54
आर. पी. एकेडमी: 10/290 ओवर 40, अभिनव तेज राना 91, अनिकेत सेठ 75, विशाल चैधरी 19, अंचित यादव 4/59, पृथ्वी त्यागी 1/45
